मलप्पुरम (केरल): एक 23 वर्षीय युवती साइकिल से 22 देशों की यात्रा करने जा रही है, इस संदेश के साथ कि 'महिलाएं सब कुछ हासिल कर सकती हैं. पलक्कड़ के ओट्टापलम की मूल निवासी अरुणिमा ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है, 22 देशों तक पहुंचने के लिए 25,000 किमी से अधिक की दूरी तय करने की योजना बना रही है. उसका अंतिम गंतव्य अफ्रीकी महाद्वीप है.
अरुणिमा पहले अपने पैतृक स्थान से साइकिल पर मुंबई जाएंगी और फिर मुंबई से ओमान के लिए उड़ान भरेंगी. ओमान से वह दूसरे देशों के लिए अपनी पूरी साइकिल यात्रा शुरू करेंगी. अरुणिमा ने कहा 'मेरा विचार टेंट में रहने और रहने की जो भी सुविधाएं हैं, उनमें रहने की है.'