दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा - Woman beats up a man at Hindu Ekta Manch

दिल्ली में श्रद्धा वालकर के इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत में मंगलवार को बवाल हो गया. एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिला मंच से अपनी बात रखने की कोशिश कर रही थी, तभी उसने माइक छीन लिया था.

छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा
छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

By

Published : Nov 29, 2022, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से आयोजित ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में जमकर बवाल हो गया. मंच पर चढ़कर महिला ने एक शख्स की चप्पल से पिटाई कर दी. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. महापंचायत श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए बुलाई गई थी. तभी यह हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि शख्स ने महिला को भाषण खत्म करने के लिए कहा, जिससे नाराज महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने दुप्पटे से अपने चेहरा ढका हुआ है. कहा यह भी जा रहा है कि महिला की बेटी ने उसके बेटे से लव मैरिज की है. इससे महिला नाराज है. इसी बात को वह मंच से बोल रही थी, तभी उसने आकर उसका माइक छीन लिया.

छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने चप्पल से पीटा.

श्रद्धा की हत्या से हिंदू संगठनों में रोषःबताया जा रहा है कि आफताब ने जिस तरीके से श्रद्धा की हत्या की है, उससे हिंदू संगठनों में काफी रोष है. इसी को लेकर हिंदू एकता मंच ने मंगलवार को यह महापंचायत बुलाई थी. इस पंचायत में महिला और पुरुष दोनों शामिल हुए थे.

कल आफताब के वैन पर हुआ था हमलाः श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार शाम कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहिणी स्थित FSL कार्यालय के बाहर 4 से 5 की संख्या में युवक हाथों में तलवार लिए खडे़ थे. जैसे ही पुलिस जांच के बाद उसे वैन से लेकर निकली वह तलवार भांजने लगे. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने मौके से 2 लोगों को हिसासत में लिया है. इनके हिंदू सेना से होने का दावा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details