दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमीन विवाद में भाई-बहनों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे - Women assaulted in Gurugram

जमीनी विवाद को लेकर भाई और बहनों को बीच मारपीट (Women assaulted in Gurugram) का मामला सामने आया है. भाईयों ने अपनी दो बहनों की जमकर पिटाई की है. मारपीट की ये वारदात का वीड़ियो भी सामने आया है जिसमें महिलाओं की डंडों से बेरहमी से पिटाई की जा रही है.

गुरुग्राम में भाई ने बहनों को पीटा
गुरुग्राम में भाई ने बहनों को पीटा

By

Published : Aug 30, 2022, 7:49 PM IST

गुरुग्रामः जमीन जायदाद के लालच में लोग अपने खून के रिश्तों की भी जान लेने पर उतारु हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला गांव झाड़सा में सामने आया है जहां अपनी ही दो बहनों उसके भाई और भतीजों ने जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिलाओं के सगे भाई-भतीजे उन्हें बेरहमी से पीट (women beaten in gurugram) रहे हैं. महिलाओं का आरोप है कि वो अपने भाई के घर गई थी जहां पर उनके दूसरे भाई प्रते का भी मकान है. उनका आरोप है कि प्रते ने उनके साथ मारपीट की है और वो उन्हें फोन पर भी जान से मारने की धमकी देते हैं.

बहनों का आरोप है कि उसकी बहनें मकान पर कब्जा (dispute over land in gurugram) करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उसकी बहनों ने पहले घर के बाहर की दो दुकानों का ताला लगाया और फिर घर में घुसकर अंदर का ताला लगाकर कब्जा करने की कोशिश की. घर में उस समय प्रते का बेटा था जिसके साथ उनकी कहासुनी हो गई. झगड़े का पता लगते ही घर के बाकी लोग भी पहुंच गए और मारपीट शुरु हो गई. मारपीट में एक युवक को भी चोटें आई हैं. युवक का आरोप है कि उसकी बुआ ने ही उस पर ईंट से हमला किया है. उसने बताया कि कई बार पहले भी वो घर में आकर उन्हें परेशन कर चुकी हैं.

जमीनी विवाद में भाई-बहनों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

आरोपी भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई भी उनके साथ मिला हुआ है और उसने उनके घर की तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं. जिससे वो उनके घर की निगरानी रखते हैं. महिलाओं की 90 वर्षीय बुजुर्ग मां ने भी अपनी दोनों बड़ी बेटियों पर मारपीट और मकान पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं. बहरहाल महिलाओं ने मारपीट की शिकायत थाने में दी है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है और पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं. मामलों की जांच की जा रही है और सबूतों को जुटा कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details