दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Japan vs Korea Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 DAY 2, जापान ने कोरिया को 4-0 से किया पराजित - Jharkhand news

Women Asian hockey Champions Trophy 2023
Women Asian hockey Champions Trophy 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 6:53 PM IST

17:57 October 28

जापान और कोरिया के बीच मुकाबला

Women Asian hockey Champions Trophy 2023

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन का पहला मुकाबला जापान और कोरिया के बीच खेला गया. लीग चरण के इस मुकाबले में कोरिया को मैच के 7वें मिनट में जापान की कोबायसी एमी ने गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बना ली. 15वें मिनट में जापान ने दूसरा गोल किया. इस फील्ड गोल को जापान की कप्तान नागाई यूरी ने दागा. मैच के 19वें मिनट में जापान की हासेगावा मियू ने तीसरा गोल दाग 3-0 से कोरिया पर बढ़त बना ली. फर्स्ट हाफ तक जापान ने कोरिया पर 3-0 से बढ़त बनाये रखा. मैच के 49वें मिनट में जापान की टोरियामा मै, ने चौथा गोल दाग स्कोर 4-0 पर कर दिया. दो बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता जापान का मुकाबला तीन बार की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया से हुई. दोनों टीम अपने जीत का लय बराकरार रखने के लिए उतरी जरूर थी. लेकिन आज दिन जापान का था. जापान ने कोरिया को इस लीग मैच में 4-0 से मात दे दिया.

इस मुकाबले में जापान को 5 पेनाल्टी शूटआउट मिला और कोरिया को 3. जापान ने अब तक दो मुकाबले खेले जिसमें दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि कोरिया ने दो मुकाबला खेला है जिसमें एक में जीत दर्ज की है.

17:45 October 28

जापान ने कोरिया को 4-0 से हराया

डांस करते चियरलीडर्स

जापान ने कोरिया को 4- 0 से हराया दिया है. कोरिया की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं रही. एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन जापान ने कोरिया को हराकर अपना विजय क्रम जारी रखा. इससे पहले जापान ने मलेशिया को भी शिकस्त दी थी.

16:51 October 28

जापान 4-0 से आगे

जापान ने किया चौथा गोल. 49वें मिनट में जापान की टोरियामा ने चौथा गोल दाग स्कोर 4-0 पर कर दिया

16:36 October 28

जापान 3-0 से आगे

जापान ने तीसरा गोल दागा. मैच के 18 वें मिनट में जापान की हासेगावा मियू ने तीसरा गोल दागा.

16:35 October 28

15वें मिनट में जापान ने दूसरा गोल

7 वें मिनट में कोबायसी एमी ने गोल दाग कर जापान को 1-0 से बढ़त दिलाई. 15वें मिनट में जापान ने दूसरा गोल किया. इस फील्ड गोल को जापान की कप्तान नागाई यूरी ने किया.

16:29 October 28

जापान 2-0 से आगे

जापान ने दागा दूसरा गोल

16:27 October 28

जापान 1-0 से आगे

जापान ने किया पहला गोल

16:13 October 28

जापान कोरिया के बीच मैच शुरू

जापान और कोरिया के बीच मैच हुआ शुरू

15:52 October 28

थोड़ी देर में शुरू होगा जापाना और कोरिया के बीच मुकाबला

दोनों टीमों ने ग्राउंड पर किया वार्मअप

रांची:महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के चौथे मैच में आज जापान का मुकाबला कोरिया से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 13 बार जापान ने जबकि 17 बार कोरिया ने बाजी मारी है. ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद कांटे का माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details