दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India vs Japan Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत ने जापान को 2- 1 से हराया, सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का

Womens Asian hockey Champions Trophy 2023
Japan vs India LIVE UPDATE

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:24 PM IST

22:15 October 31

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है. भारत ने रोमांचक मुकाबले में जापान को 2 - 1 से शिकस्त दी. भारत की तरफ से नवनीत कौर और संगीता कुमारी ने गोल किया.

22:01 October 31

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी

भारत ने दूसरा गोल दागा. भारत की तरफ से संगीता कुमारी (Kumari Sangita) ने 47वें मिनट में दूसरा गोल किया.

21:44 October 31

जापान ने भी पहला गोल दागा. जापान की ओर से Kana Urata ने 37वें मिनट में गोल किया. 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें.

21:35 October 31

भारत ने जापान के खिलाफ पहला गोल दागा. भारत की तरफ से नवनीत कौर ने 31वें मिनट में पहला गोल किया.

21:23 October 31

फर्स्ट हाफ में कोई टीम नहीं कर पाई एक भी गोल.

21:00 October 31

जापान-भारत 0-0 से बराबरी पर

भारत और जापान के बीच खेले जा रहे मुकाबले से जुड़ी कुछ खास बातें: झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के आज के मैच में भारतीय टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया 300वां अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से इस भारतीय महिला खिलाड़ी की उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. फर्स्ट क्वार्टर का खेल खत्म, जापान-भारत 0-0 से बराबरी पर.

20:43 October 31

भारत और जापान के बीच मैच शुरू. खचाखच भरा है स्टेडियम.

20:04 October 31

भारत और जापान के बीच मुकाबला

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 12वें मैच में आज भारत का मुकाबला जापान से होगा. इसके लिए दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 29 मुकाबले हुए हैं. जिसमें भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं जापान ने 14 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जापान और भारत दोनों ने तीन-तीन मैच खेले हैं और दोनों ही टीमें सभी मैच जीत चुकी है. जहां तक गोल की बात है तो भारत ने अब तक इस ट्रॉफी में 14 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ 2 गोल हुए है. वहीं जापान के खिलाफ पूरे टूर्नामेंट में एक ही गोल नहीं हुआ है जबकि उसने 11 गोल किए हैं. अंक तालिका में 9 अंकों के साथ भारत टॉप पर है, जबिक जापान 9 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. कुल मिलाकर आज का ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023.

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details