एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन चीन ने कोरिया को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. चीन के खिलाड़ियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे, पूरे मैच के दौरान चीन की टीम थाईलैंड पर हावी रही. थाईलैंड की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है. इससे पहले भारत ने भी थाईलैंड को 7-1 से हराया था. लीग चरण के दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला थाईलैंड और चाइना के बीच खेला गया. बताते चलें की पहले दिन के लीग मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 7-0 से वहीं, चाइना को कोरिया ने 1-0 से मात दी थी. दूसरे दिन के इस लीग मैच को चाइना और थाईलैंड दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरी लेकिन इस मुकाबले को चाइना ने जीत लिया.
दूसरे दिन का दूसरा लीग मैच चीन और थाईलैंड के बीच खेला गया. मैच के फर्स्ट हाफ में चाइना ने आक्रामक खेल दिखाते हुए, पहले क्वाटर के 10वें मिनट में पहला मैदानी गोल दागा, यह गोल जहोंग जियाकी ने किया. दूसरा गोल 30वें मिनट में मा निंग ने पेनाल्टी कॉर्नर से किया और चाइना का 2-0 से बढ़त बनायी. तीसरा गोल मैच के 42वें मिनट में जोइंग जियाकी ने पेनाल्टी शूटआउट में किया. चौथा गोल 50वें मिनट में कप्तान ओऊ ज़िक्सिया ने दागा और चाइना को 4-0 की मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया. 51वें मिनट में जोइंग जियाकी ने पांचवा गोल किया, 57वें मिनट में चाइना ने फिर गोल दागा इस गोल को चेन ई ने किया. और टीम को एक बड़ी जीत दिलाई. इस मुकाबले को चाइना ने 6-0 से जीत लिया. इस मुकाबले में चाइना को 9 पेनाल्टी शूटआउट मिले और थाईलैंड को 0. लीग मैचों में चाइना ने अब तक दो मुकाबले खेले, एक मे हार और एक में जीत दर्ज की है. जबकि थाईलैंड ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनो मैच हारे हैं.