देवघर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही महीने पहले खिलौना निर्माण के काम को विकसित करने का आह्वान किया था. झारखंड के देवघर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने पीएम के संदेश को आत्मसात किया और घरों में खिलौने बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो रहीं हैं. महिलाओं ने प्रशिक्षण लेकर घर में ही टेडी बियर, गुड़िया और कई बेहतरीन खिलौने बनाने शुरू किए हैं. इससे उन्हें रोजाना 500-600 रुपये की आमदनी हो रही है.
दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे खिलौने
गांव में निर्मित खिलौनों को बाजार उपलब्ध कराना बड़ी समस्या है. लेकिन, इसमें झारखंड आजीविका मिशन की तरफ से इन्हें पूरी मदद की जा रही है. इनके सहयोग से खिलौने दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं. मोहनपुर क्लस्टर की 12 दीदी हर दिन 20 से 25 खिलौने बनाकर 500 से 600 रुपये घर बैठे कमा रहीं हैं.