अगरतला:त्रिपुरा की बीजेपी सरकार ने महिलाओं और दिव्यांगों की कमाई को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सीएम बिप्लब देब ने महिलाओं और दिव्यांगों के लिए समान कमाई के अवसर के प्रयास को लेकर अपनी प्राथमिकता तय की है. जानकारी के मुताबिक राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को नए लाइसेंस देते समय महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है.
त्रिपुरा में राशन दुकानों के लाइसेंस में महिलाओं और दिव्यांगों को मिलेगी प्राथमिकता - women and disable persons will get priority in the license of ration shops
सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं के लिए राशन उठाने को आसान बनाने के लिए राज्य में 408 नई उचित मूल्य की दुकानें बनाने का निर्णय लिया है.
विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं के लिए राशन उठाने को आसान बनाने के लिए राज्य में 408 नई उचित मूल्य की दुकानें बनाने का निर्णय लिया है. बता दें, दूर-दराज के क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को राशन लेने के लिए मीलों सफर तय करना पड़ता है.
राज्य की बिप्लव सरकार ने इन परेशानियों को देखते हुए लोगों के दरवाजे पर राशन दुकान लाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 408 नई राशन की दुकानें इस तरह खोली जाएंगी कि किसी भी दुकान को 400 से कम नियमित उपभोक्ता न मिले, लेकिन फैसले में इस बात का ध्यान रखा जाए कि महिलाओं को प्रमुखता मिले.