कुलतली (पश्चिम बंगाल) : दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके बच्चे के सामने रेप करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित महिला का पति मंगलवार को काम पर गया था. उसी दौरान आरोपी बाबुर अली गाजी महिला के घर पर पहुंच गया. उस समय महिला अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला के साथ रेप किया. इतनी ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के शोर मचाने पर उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी.
वहीं पीड़िता का पति रात में जब काम से वापस घर पहुंचा तो महिला ने रोते हुए उसे घटना के बारे में बताया. इस पर पति ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब वह रात में घर लौटा तो उसने आरोपी को घर से बाहर निकलते देखा. इस पर मैं तुरंत घर के अंदर गया तो देखा पत्नी रो रही थी. मैंने उससे पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. इस पर मैंने तुरंत बाहर आकर आरोपी को पकड़ लिया. साथ मैंने घटना के बारे में गांव के लोगों को भी बताया, जिस पर ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी.