पालघर :महाराष्ट्र के पालघर में जेटी के पास एक महिला का शव पाया गया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि एक अज्ञात महिला का शव (Dead body of an unknown woman) महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक निर्माणाधीन घाट के पास अरब सागर के पानी में तैरता मिला.
अर्नाला सागरी पुलिस थाने (Arnala Sagri Police Station) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम कुछ स्थानीय लोगों ने म्हराम्बल पाड़ा घाट के पास अत्यधिक क्षत-विक्षत शव देखा, जिसके गले में एक पत्थर बंधा हुआ था और पुलिस को सूचना दी.