धनबादःजिले के विनोद नगर में सुबह सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखेने को मिला. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू और सासंद, विधायक रहे राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह हाथ में रायफल लेकर बाहर निकल गई और खुलेआम लोगों को धमकाया. विनीता सिंह ने आस पास मौजूद कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.
ये भी पढे़ं:- धनबाद में जायदाद को लेकर मारपीटः संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में खूनी संघर्ष
मारपीट का वीडियो वायरल: झारखंड के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के पौत्र वधू के मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में विनीता सिंह राइफल लेकर लोगों को धमकाती नजर आ रही है. इसके बाद कुछ लोगों के साथ विनीता सिंह की हाथापाई भी हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह विनीता सिंह अचानक मोहल्ले वालों से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगी. विनीता सिंह के उग्र रूप को देख स्थानीय लोग काफी डर गए. राइफल के कारण कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. विनीता सिंह काफी गुस्से में थी.
स्टाफ भी दे रहा था साथ: विनीता सिंह के साथ उनका स्टाफ दिलीप पांडेय भी मौजूद था. मोहल्ले के लोगों, विनीता और स्टाफ दिलीप के बीच मारपीट हुई. जिसमें विनीता का स्टाफ जख्मी हो गया. सूचना पाकर धनबाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. विनीता सिंह अपने घायल स्टाफ दिलीप पांडेय को लेकर थाना आ गई. वहीं विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय ने कहा कि उनके मालिक की जमीन, संपत्ति को हड़प लिया गया है. वह महज स्टाफ है, उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है. दिलीप ने कहा कि सोमा महतो के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.
संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा: वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विनीता सिंह का संपत्ति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों ओर से कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है. सदर थाना में दोनों की ओर से पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा चुकी है. फिलहाल इनका मामला न्यायालय में लंबित है.