जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर शहर के नजदीक मंडलनाथ के पास विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों का शव रेल ट्रैक के पास मिला है. घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
7 और 3 साल के बेटे के साथ दी जान : जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 25 वर्षीय निरमा पत्नी सुरेश विश्नोई मथानिया निवासी के रूप में हुई है. निरमा अपने 7 साल के बेटे कार्तिक और 3 साल के बेटे विशाल को साथ लेकर मंडलनाथ पहुंची और खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9:15 बजे की घटना है. इसके बाद सूचना पर शवों को कब्जें में ले लिया गया.