फरीदाबाद: जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony Faridabad) से गुजर रही महिला को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन पर बात करते हुए वह खुले गटर के मैनहोल में अपने बच्चे समेत गिर गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला फोन पर बात करते-करते सीवर के मैनहोल में जा गिरी. महिला के हाथ में बच्चा भी दिखाई दे रहा है.
गनीमत रही कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त आसपास काफी लोग मौजदू थे. सभी ने मिलकर महिला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फोन पर बात कर रही है और बात करते हुए उसका ध्यान सीवरेज के खुले पड़े मैनहाेल की तरफ नहीं जाता. जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे सहित मैनहाेल में अंदर गिर जाती है.