गंजाम (ओडिशा) :आंध्र प्रदेश के लोधपुती के पास गंजाम की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से छलांग दी. हादसे में महिला और ओर उसकी आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि मृतक गंजाम जिले के पंगेपुर प्रखंड अंतर्गत चिदुपुडी गांव की रहने वाली थी.
मृतक की पहचान गंजाम जिले के पतरापुर प्रखंड चिडीपुडी गांव की रहने वाली उपजा श्याम रेड्डी की पत्नी श्रावणी (30) और उसकी 8 माह की बेटी श्रावनी के रूप में हुई है. वहीं हादसे में उसका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. उबताया गया है कि उनका स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण उन्हें कटक बड़ा मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था. घटना के बाद से स्थानीय क्षेत्र में मातम पसर गया है.