मुंबई : महाराष्ट्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक हिजाब पहनी महिला को रेस्तरां में प्रवेश करने से रोका गया. यह घटना दक्षिण मुंबई के वर्ली में स्थित अटरिया मॉल के रेस्तरां रेस्टो बार टैप (Resto Bar Tap) की है. यह घटना तब सामने आया जब हिजाब पहनी महिला को रेस्तरां से जाने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.
वीडियो क्लिप में हिजाब पहनी महिला के दोस्त जब कहते हैं कि भारत जैसे देश के एक रेस्तरां में भारतीय पोषाक की अनुमति नहीं हैं. इस पर रेस्तरां के कर्मचारी महिला से कहते नजर आते हैं कि हम साड़ी पहनी महिलाओं को भी रेस्तरां में प्रवेश करने नहीं देते. रेस्तरां के प्रबंधन उन्हें यह कहते नजर आते हैं कि अगर प्रवेश चाहिए, तो उन्हें हिजाब निकालना पड़ेगा.
पढ़ें :साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में जाने से रोका, सुनिए क्या बोली महिलाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली सकीनामाईमुन ने लिखा कि मैं हैरान हूं कि एक धर्मनिरपेक्ष समाज में इस तरह की बेवकूफी भरी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. आज मेरी सहेली को एक रेस्तरां में प्रवेश नहीं करने दिया गया, क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था, जिसे 'रिडा' (Rida) कहा जाता है. रेस्तरां प्रबंधन ने महिला को प्रवेश करने के लिए उसे हिजाब हटाने के लिए कहा था, जो करना अनुचित था.
इस वायरल वीडियो में रेस्तरां के ऐसे व्यवहार पर लोगों ने असंतोष व्यक्त किया है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के एकरेस्तरां में भी महिला के साड़ी पहनने पर प्रवेश नहीं देने को लेकर बवाल मच गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न वर्गों के लोगों ने रोष व्यक्त किया था. यह वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है, लेकिन महिला ने इस वीडियो को 20 सितंबर को सर्कुलेट कर वायरल किया था, जिसके बाद लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे थे.