हैदराबाद : हत्या के मामले में एक महिला काे आराेपी बताते हुए उसे नंगा कर बुरी तरह पीटा गया. यह अमानवीय घटना शनिवार को सूर्यापेट जिले के रजौनिक थांडा में घटी और पूरा गांव हाथ पर हाथ धरे देखता रहा.
महिला को नंगा कर लाठियों से पीटा गया, जबकि गांव के सभी लोग देखते रहे. आपकाे बता दें कि रजुनाइक थांडा निवासी शंकर नाइक की 13 जून को हत्या कर दी गई थी. इसी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को इस हत्याकांड में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. उसका शंकर नायक के रिश्तेदारों से कुछ विवाद चल रहा था.
हालांकि पीड़िता हाल ही में जमानत पर छूट गई थी और सूर्यापेट में अपनी बहन के घर में रह रही थी. शनिवार को वह अपने रिश्तेदार की मौत के सिलसिले में रजौनईक थाना गई थी. उधर शंकर नाइक हत्याकांड के बाद पहली बार उसे थाने में देख मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने तुरंत उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. हद ताे तब हाे गई जब उन्होंने पीड़िता के कपड़े उतार दिए. घर के बाहर उसके साथ मारपीट की जब वह नग्न थी. वे उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठियों से पीट रहे थे.