दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Woman Tries To Commit Suicide: बेटी को जन्म देने से परेशान महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग - महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या

कर्नाटक के बागलकोट में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. इस प्रयास में जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि मां की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार महिला ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया था और वह बेटा चाहती थी. इस बात को लेकर वह दुखी थी.

Woman attempted suicide along with children
महिला ने बच्चों समेत किया आत्महत्या का प्रयास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:45 PM IST

बागलकोट: कर्नाटक के बागलकोट में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया, क्योंकि उसे एक और बच्चा नहीं हो रहा था. जानकारी के अनुसार बागलकोट जिले के जामखंडी तालुक के कुंभारा हल्ला गांव में शुक्रवार को यह घटना सामने आई है. कुम्बराहल्ला गांव की महिला संगीता हनमंता गुडेप्पागोला (28) आत्महत्या के प्रयास में बच गईं. लेकिन इस प्रयास में दो लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बेटे श्रीशैल (6), बेटी श्रावणी (4) और 15 दिन की बच्ची की मौत हो गई. मां संगीता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी, लेकिन मां बच गई और दुर्भाग्य से तीनों बच्चों की मृत्यु हो गई. मामला जामखंडी ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सामने आया है.

पीएसआई महेश सांखा, सीपीआई मल्लप्पा मद्दी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक ही बेटा और दो बेटियां होने के कारण संगीता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. 15 दिन पहले ही उसने बच्ची को जन्म दिया. इसलिए मां बेटा पैदा न होने से परेशान थी.

कर्नाटक में आत्महत्या करने वाली NRI महिला ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की एनआरआई महिला ने हाल ही में कर्नाटक के बेलगावी जिले में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला ने अपने सुसाइड नोट में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और सिडनी के एक इलाके के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. धारवाड़ की 40 वर्षीय प्रियदर्शनी लिंगराज पाटिल ने 20 अगस्त को बेलगावी जिले के सौंदत्ती के पास आत्महत्या कर ली थी. महिला ने गोरवनकोल्ला गांव में मालाप्रभा नदी में कूदकर जान दी थी.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details