कान्स (फ्रांस) :दुनियाभर में इस वक्त फ्रांस में आयोजित हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल की चर्चा खूब हो रही है. लेकिन कांस में रेड कार्पेट पर उतरी एक महिला अचानक से तब सुर्खियों में आ गई जब वो यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगे अपने शरीर को 'स्टॉप रेपिंग अस' शब्दों के साथ रंग कर पहुंच गई. सुरक्षा गार्डों की नजर पड़ने से पहले ये महिला सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच चुकी थी. यूक्रेन में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का विरोध करने के बाद शुक्रवार को एक अर्ध-नग्न महिला प्रदर्शनकारी को कान्स रेड कार्पेट से हटाना पड़ा. द हॉलीवुड रिपोर्टर ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, इकट्ठे फोटोग्राफरों के सामने चिल्लाते हुए महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए. सुरक्षा गार्ड उसके पास दौड़े और उसे कोट से ढंका. उसने अपने शरीर को यूक्रेन के झंड़े के रंग का रंग लगा रखा था. साथ ही महिला ने अपने सीने और पेट पर 'हमसे बलात्कार बंद करो' लिखा था. महिला ने पीठ के निचले हिस्से और टांगों को भी लाल रंग से रंगा था. उसकी पीठ पर 'एससीयूएम' लिखा हुआ था.
यूक्रेन में यौन हिंसा के विरोध में कान्स रेड कार्पेट पर टॉपलेस हुई महिला, बोली- 'हमारे साथ रेप करना बंद करो' - यूक्रेनी महिला कान्स 2022
यूक्रेन में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का विरोध करने के बाद शुक्रवार को एक अर्ध-नग्न महिला प्रदर्शनकारी को कान्स रेड कार्पेट से हटाना पड़ा. द हॉलीवुड रिपोर्टर ने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, इकट्ठे फोटोग्राफरों के सामने चिल्लाते हुए महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए.
पढ़ें: रूस ने मारियुपोल पर पूरी तरह कब्जा करने का दावा किया
द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, घटना इदरीस एल्बा और टिल्डा स्विंटन अभिनीत जॉर्ज मिलर की 'थ्री थाउज़ेंड इयर्स ऑफ़ लॉन्गिंग' के प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर हुई. तब निर्देशक और सितारे उपस्थित थे. द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से, रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी नागरिकों के साथ बलात्कार करने की कई खबरें आई हैं. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में लाइव सैटेलाइट वीडियो एड्रेस के जरिए भावनात्मक संबोधन दिया था. जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माताओं से तानाशाहों का सामना करने का आह्वान किया था.