पटना :बिहार के कटिहार सेआए दिन महिलाओं को प्रताड़ित करने की खबरें सामने आ रही हैं. जहां एक ओर तो नारी को देवी, लक्ष्मी और दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजा की जाती है, तो दूसरी तरफ उन पर जुल्म ढाया जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में देखने को मिला है, जहां महिला को प्रताड़ित (Brutal thrashing of Woman) कर उसका सिर मुंडवा दिया गया.
मामला मनसाही थाना (Mansahi Police Station) इलाके का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सात वर्ष पूर्व एक महिला की शादी मनसाही थाना क्षेत्र के मनोज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था. शादी के दो साल के बाद से महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल में छोटी-छोटी बातों को लेकर महिला की पिटाई की जाने लगी.
महिला इन सभी अत्याचारों से तंग आकर मायका भाग जाया करती थी, लेकिन यह बात ससुरालवालों को नागवार गुजरी. ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं सरेआम महिला के सिर के बाल मुंडवा दिए, जिससे पीड़िता अपने मायका न भाग सके. जब इससे भी पेट नहीं भरा तो ससुरालजन ने महिला को पेड़ से बांध दिया.