फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल टोहाना के पास चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंक दिया (Woman thrown from train) गया. घटना में महिला की मौत हो गई. छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या की गई है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. घटना के वक्त महिला का 9 साल का बेटा भी साथ था. मृतक महिला की शिनाख्त हो गई है, महिला टोहाना की रहने वाली है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला रोहतक के खरेंटी गांव से अपने ससुराल टोहाना आ रही थी. इस दौरान महिला का 9 वर्षीय बेटा उसके साथ था. महिला के बेटे ने बताया कि चलती ट्रेन में एक युवक उसकी मां से गलत हरकत कर रहा था. जब उसकी मां ने इस बात का विरोध किया तो दोनों में हाथापाई हो गई. इसके बाद मनचले ने उसकी मां को चलती ट्रेन से धक्का दे (woman Thrown Out Of Train) दिया. वहीं, दूसरी ओर टोहाना रेलवे स्टेशन पर उसका पति अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था.
काफी देर बीत जाने के बाद भी जब महिला स्टेशन पर नहीं पहुंची तो उसके पति ने इस बात की शिकायत जीआरपी को दी. पुलिस रात भर मनदीप कौर की तलाश कर रही थी. हालांकि तब कामयाब नहीं हो पाई. आज सुबह पुलिस ने फिर महिला की तलाश शुरू की तो उसकी लाश टोहाना रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर झाड़ियों में पड़ी (Woman Dead body found in bushes) मिली. अपने मां के मौत की खबर पाकर बच्चा सदमें में है. वहीं, उसके पिता भी इस घटना से हैरान हैं.
वहीं, इस मामले में रेलवे जाखल चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चलती ट्रेन से एक महिला को किसी ने धक्का दे दिया है. इस बात की जानकारी महिला के 9 साल के बेटे ने दी है. उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त महिला का बेटा अपनी मां के साथ ट्रेन में था. महिला के बेटे ने बताया कि एक युवक चलती ट्रेन में उसकी मां से गलत हरकत कर रहा था जब उसकी मां ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसकी मां को चलती ट्रेन से धक्का दे (Woman thrown from train) दिया.
जहां से महिला की लाश मिली है वहां से कुछ ही दूरी पर एक युवक के भी ट्रेन से कूदने की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि यह वही युवक है जिसने महिला के साथ छेड़खानी की. फिलहाल पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. ट्रेन से कूदने वाले युवक को इलाज के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.