'डायन' होने के संदेह में महिला की उसके दो बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
Woman Murdered In Assam, असम के सोनितपुर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या जादू-टोना करने के नाम पर की गई और पुलिस का कहना है कि लोग उसे डायन समझते थे. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
तेजपुर:असम के सोनितपुर में जादू-टोना के नाम पर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. जिस दौर में हम विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ अंधविश्वासों और मान्यताओं ने आज भी कई लोगों की मानसिकता को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना में, रविवार को तेजपुर के पास बांसबाड़ी में सामने आई.
पुलिस ने बाताया डायन होने के संदेह में एक महिला की कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. कथित तौर पर महिला को उसके दो नाबालिग बच्चों के सामने जिंदा जला दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है. मृतक की पहचान राम काति की पत्नी संगीता काति (30) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में पुलिस पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान क्रमशः अजय संघार, टिंको मल्हार, सूर्या बाघवार और एक अन्य के तौर पर हुई है. चौथे आरोपी का नाम सामने नहीं आया है. दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. घटना के विवरण के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे संगीता काती के पड़ोसी सूरज बाघवा के परिवार वालों ने चार सहयोगियों की मदद से महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर आग लगाकर जला दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सोनितपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुरिमा दास ने कहा कि घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है. संदेह जताया जा रहा है कि यह घटना बंसबाड़ी में व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम है, जो तेजपुर का एक बहुत ही आंतरिक क्षेत्र है. इस आंतरिक क्षेत्र में अंधविश्वास विरोधी जागरूकता उपाय अभी भी नहीं किए गए हैं.