दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News: महिला ने बस पर पत्थर मारकर तोड़े शीशे, भरना पड़ा 5000 का जुर्माना - महिला ने बस पत्थर मारकर तोड़े शीशे

कर्नाटक के कोप्पला जिले में एक महिला ने पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया. इसके बदले में उसे 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ा. उसने ऐसा क्यों किया पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:29 PM IST

महिला ने बस पर पत्थर मारकर तोड़े शीशे

कोप्पला: कर्नाटक के कोप्पला जिला में परेशान हो कर एक महिला ने कोप्पला से होसपेट जा रही नॉन-स्टॉप बस पर पथराव शुरू कर दिया क्योंकि उसने एक बस को अपने गृहनगर जाने के लिए काफी रोकने की कोशिश की लेकिन बस ड्राइवर ने बस को नहीं रोका. पथराव में एक बस का शीशा टूट गया. यह घटना कोप्पला के होसलिंगपुरा के पास हुई. ऐसा कर के महिला ने कई लोगों की जान को भी मुश्किल में डाल दिया.

इलाकल्ला के पास पापनल्ली की रहने वाली लक्ष्मी, कोप्पला की हुलिगेम्मा देवी के दर्शन के लिए आई थी. हुलिगेम्मा देवी मंदिर के दर्शन के बाद लक्ष्मी होसलिंगपुरा के पास बस का इंतजार कर रही थी. अपने गृहनगर जाने के लिए कोई भी बस नहीं रुकने से गुस्सा हो गई और नॉन-स्टॉप बस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान उसके चलाए हुए पत्थर से एक बस की खिड़की के नीचे का शीशा टूट गया.

महिला पर 5000 रुपए का जुर्माना: महिला के पथराव से कोप्पला यूनिट की बस KA-35 F-252 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कंडक्टर ने यात्रियों से भरी बस को रोक दिया और कोप्पला के मुनिराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया. हालांकि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई लेकिन चेतावनी दी गई कि अगर इस तरह की हरकत दोबारा हुई तो शिकायत दर्ज कर कार्रवाई होगी. डिपो मैनेजर ने बस की खिड़की का शिशा तोड़ने पर महिला पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है. महिला ने बाद में गलती के लिए माफी मांगी. आख़िरकार 5000 का जुर्माना भरने के बाद लक्ष्मी उसी बस से वापस घर गईं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 26, 2023, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details