वैशाली: बिहार के वैशाली में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया (Woman Falls While Boarding Train) और वह थोड़ी दूर तक फंसी रही. हालांकि रेल पुलिस ने महिला की जान (Railway Police Saved Woman Life ) बचा ली. घटना सोनपुर स्टेशन (Sonpur Station) के प्लेटफार्म संख्या 2 की है. महिला सिवान के भगवानपुर की रहने वाली है.
दरअसल, सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गश्त के दौरान रेल पुलिस के निरीक्षक बीके तिवारी खड़े थे. इसी बीच 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रुकी. तभी एसी बोगी से एक बुजुर्ग दंपती उतरकर बगल के जनरल बोगी में चढ़ने लगे. तब तक ट्रेन खुल गई, जिसके कारण चढ़ने के क्रम में महिला यात्री का पैर फिसल गया. वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच चली गई. बीके तिवारी ने तुरंत दौड़कर महिला को पकड़ा और सुरक्षित बाहर निकाला. वह समय पर मदद को नहीं पहुंचते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. महिला कुसुम देवी अपने पति नागेंद्र मिश्रा के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. ये दोनों सिवान के भगवानपुर के रहने वाले हैं.