VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, RPF के हेड कांस्टेबल ने बचाई जान - Woman slips while boarding train
वाराणसी में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गय. वहां मौजूद RPF के हेड कांस्टेबल ने किसी तरह उसकी जान बचायी.
वाराणसी: 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेन वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी थी. इसी दौरान कोच एस-1 से वृद्ध महिला पार्वती पानी लेने के लिए नीचे उतरीं. जब तक वह पानी लेकर आती आती ट्रेन चल चुकी थी. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान पार्वती का पैर फिसल गया. जिससे पार्वती ट्रेन से गिर गई और तेजी से अंदर की तरफ गयीं लेकिन उनका हाथ उसी बोगी में सवार आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह ने पकड़ लिया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. उधर चीख-पुकार सुनकर गार्ड ने भी ट्रेन को रोक दिया. जिससे महिला की जान बच गयी.