दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थप्पड़कांड का वीडियो वायरल, 'आप' नेता ने किया बचाव

गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी की बैठक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला कार्यकर्ता एक युवक को चांटा मारती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि मामला बढ़ता देख आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को बीच-बचाव करना पड़ा है.

आप की बैठक में थप्पड़कांड
आप की बैठक में थप्पड़कांड

By

Published : Jul 2, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में आम आदमी पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. जहां एक महिला कार्यकर्ता ने एक युवक को चांटा मार दिया. इस थप्पड़कांड का लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस चांटे की गूंज दिल्ली तक पहुंची और आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को मामला संभालना पड़ा.

वायरल वीडियो

क्या है मामला

मामला लोनी इलाके का है. जहां पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय दफ्तर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक मीटिंग चल रही थी. यह मीटिंग हर हफ्ते होती है. जिसमें उत्तर प्रदेश के आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होती है.

मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पार्टी के स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है और कार्यकर्ताओं को अपनी बात नहीं रखने दी जा रही है. इस बात को लेकर पार्टी की मीटिंग में मौजूद एक महिला भड़क गई और युवक पर ही अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया.

पढ़ें : भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण में उसे नगर निगम चुनावों में मुश्किल से 50 सीटें मिलेंगी : आप

संजय सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव

इस थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह तक भी पहुंचा है. जिस पर उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया है. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष मामले में पुलिस को शिकायत देना चाहते थे. लेकिन मामला पार्टी का अंदरूनी होने के चलते संजय सिंह ने बात को संभाल लिया है. लेकिन मीटिंग के भीतर से वीडियो बाहर आ गया, जिससे राजनीतिक गर्माहट बढ़ती दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details