दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : गैंगस्टर की पत्नी ने मेरठ कमिश्नर कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश - आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को गैंगस्टर की पत्नी ने कथित तौर पर उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आत्मदाह की कोशिश की है. आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

women
women

By

Published : Mar 5, 2021, 6:22 PM IST

मेरठ :गैंगस्टर की पत्नी ने कथित तौर पर उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आत्मदाह की कोशिश की. आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. इससे मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे का है. यहां गैंगस्टर की पत्नी स्वजनों के साथ पहुंची और शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे ऐसा करने से रोक लिया. महिला का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ जिसके आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने किसी तरह उसे शांत कराया.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी

इसके बाद महिला को सिविल लाइन थाने भेज दिया गया. सामूहिक दुष्कर्म का यह मामला पिछले सप्ताह मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का बताया जाता है. महिला का आरोप है कि उससे दुष्कर्म के बाद उसके साथ मौजूद एक महिला को भी आरोपियों ने गोली मार दी थी. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details