दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पार्टी के बाद स्प्रे से महिला को बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार - पुणे में महिला से गैंगरेप

पुणे में एक महिला के चेहरे पर बेहोश करने की दवा छिड़क कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने (Woman gang raped in Pune) आई है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

gang-raped in Kondhwa
gang-raped in Kondhwa

By

Published : Oct 14, 2022, 9:52 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला के चेहरे पर बेहोश करने की दवा छिड़क कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Woman gang raped in Pune) किया गया. 37 वर्षीय पीड़ित महिला ने कोंढवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कोंढवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि घटना 9 अक्टूबर को उंद्री इलाके में एक सोसायटी में रात 9 से 11 बजे के बीच हुई. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश सतीश अधव (विमाननगर निवासी), मोहम्मद शाहनवाजुद्दीन सरवरुद्दीन (औरंगाबाद निवासी), मोहम्मद शरीफनवाज सरवरुद्दीन (औरंगाबाद निवासी) हैं.

आरोपी और पीड़ित महिला उंद्री में एक सोसायटी में एक ही फ्लैट में रह रहे थे. 9 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे उन्होंने अपने कमरे पर पार्टी की थी. बाहर से उनके कुछ दोस्त भी आए थे. इस बीच पार्टी होने के बाद महिला अपने कमरे का दरवाजा खुला छोड़कर सो गई. उसी समय, तीन रूममेट्स में से एक ने उसके चेहरे पर बेहोश करने वाला स्प्रे मार दिया. महिला के बेहोश होने पर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

करीब डेढ़ दिन बाद जब महिला को होश आया तो उसे अपने साथ गलत होने का एहसास हुआ. इसके वह पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details