मथुरा: मथुरा जंक्शन पर शनिवार को एक महिला ने अपनी बुद्धि और विवेक से अपने पति की जान बचा ली. उस महिला के पति अचानक हार्ट अटैक के शिकार हो गए, मगर महिला ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपने पति को सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) दी. वह अपने पति को मुंह से सांस भी देती रही, जिससे उसके पति की धड़कन और सांस चलती रही. वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने भी महिला की मदद की. आरपीएफ जवान महिला के पति के हाथ और पैरों की मालिश करते रहे. इस प्रयास का नतीजा यह रहा कि हार्ट अटैक आने के बावजूद महिला के पति के प्राण बच गए.
मथुरा जंक्शन पर पति को आया हार्ट अटैक, पत्नी ने सांस देकर बचाई जान - मथुरा स्टेशन पर हार्टअटैक
मथुरा जंक्शन पर एक महिला ने अपनी हिम्मत और जानकारी की बदौलत अपने पति की जिंदगी बचा ली. महिला ने हार्ट अटैक आते ही अपने पति को सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) दी.
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मथुरा जंक्शन पर निजामुद्दीन से कोझिकोड कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 70 साल के केशवन को दिल का दौरा पड़ा था. जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने केशवन को सीपीआर देने की प्रक्रिया शुरू की. इस बीच उनकी पत्नी दया अपने पति को करीब 10 मिनट तक मुंह से सांस देती रही. उनके प्रयास के कारण केशवन की जिंदगी बच गई. होश में आते ही आरपीएफ के जवानों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. मथुरा जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों की मानवता और महिला की बहादुरी की सभी सराहना कर रहे हैं.
पढ़ेंः नवरात्रि व्रत को लेकर महिलाओं को दी सलाह तो गेस्ट लेक्चरर की गई नौकरी, बढ़ा विवाद