विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक महिला के साथ उसके बच्चों के सामने बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच में सामने आया है कि आरोपी एक हेड कांस्टेबल का बेटा है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक विजयनगरम जिले के मेंटाडा अंचल की महिला विवाद की वजह से अपने पति से दूर रही है. पीड़ित महिला आजीविका की तलाश में विजयनगरम आई थी.
सोमवार की रात एक पुरुष मित्र ने उसे अपनी बाइक पर लिफ्ट देने की पेशकश की. इसी क्रम में महिला और उसकी सहेली जब घर पहुंचीं तभी तीन युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया. इस जवाब दिए जाने के बाद एक व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और महिला के मित्र को जाने के लिए कहा. बाद में उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी.