बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक पार्क में बैठी एक महिला का अपहरण कर चलती कार में उससे बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चार लोगों ने 25 मार्च को रात करीब 10 बजे कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क’ में बैठी महिला का अपहरण कर लिया और वे उसे कार में ले गए.
सतीश, विजय, श्रीधर और किरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी बनाया है. युवती और उसकी सहेली 25 मार्च की रात करीब 10 बजे कोरमंगला स्थित नेशनल गेम्स पार्क में बैठी थी. वहां आए इन चारों आरोपियों ने दोस्त को डरा धमकाकर भगा दिया. पुलिस ने बताया कि उनका युवती से झगड़ा हुआ और कार में उसका अपहरण कर लिया.
पुलिस के मुताबिक चलती कार में दोमालूर, इंदिरा नगर, अनेकल और नीस रोड समेत कई जगहों पर रेप को अंजाम दिया गया. रात भर इधर-उधर भटकने के बाद पीड़ित लड़की को सुबह 4 बजे उसके घर के पास सड़क पर छोड़ दिया गया.