लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवती से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पिछले एक महीने में अलग-अलग लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं पीड़ित युवती जिसके पास मदद के लिए गई उसने मदद के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया. ये गंदा खेल लखनऊ के कई होटलों में हुआ. हजरतगंज इलाके के परिवर्तन चौराहे के पास युवती बदहवास हालत में पुलिस को मिली. अस्पताल में युवती ने पुलिस को आपबीती सुनाई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारी श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, काम की तलाश में लखनऊ आई संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद निवासी पीड़िता ने पिछले एक महीने से ऐसा दर्द झेला है जिसे सुनकर हर कोई कांप जाए. दरअसल, पीड़िता नौकरी की तलाश में जब लखनऊ के चारबाग पहुंची तो उसकी मुलाकात शबाब आलम से हुई. शबाब ने खुद को नाका इलाके का रहने वाला बताया और उसे काम दिलाने का झांसा देकर होटल ले गया, जहां उसके साथ तीन दिन तक बलात्कार करता रहा. यही नहीं शबाब ने पीड़िता को कुछ लोगों के हाथों बेच दिया. किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भाग निकली.
हैवानियत की कहानी बताई तो फिर हुआ रेप
पुलिस के अनुसार, चारबाग से बदमाशों के चुंगल से भाग कर पीड़िता लखनऊ के ही मड़ियांव इलाके पहुंची. जहां उसकी मुलाकात एक और युवक से हुई. पीड़िता ने उस युवक को अपनी आपबीती सुनाई. जिस पर युवक ने उसकी मदद करने व उसे नौकरी दिलाने का वादा किया और उसे ठहराने की व्यवस्था करने के बहाने एक होटल में ले गया. यहां युवती के साथ फिर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता के साथ तीन दिन तक आरोपी युवक बलात्कार करता रहा और अचानक गायब हो गया. पीड़िता तब तक पूरी तरह टूट चुकी थी.