कलबुर्गी : एक अनजान व्यक्ति महिला वार्ड में गया और इलाज करा रही महिला से दुष्कर्म किया (Rape in govt hospital). पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना कलबुर्गी के जीआईएमएस (सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल में शुक्रवार देर रात हुई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
कलबुर्गी के रहने वाले महबूब पाशा पर रेप का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीती रात कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल गया था. पूरी रात अस्पताल में इधर-उधर भटकने के बाद वह महिला वार्ड में दाखिल हुआ. वहां इलाज करा रही 36 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना को पास के पुरुष वार्ड से किसी ने देख लिया. उसने अपने मोबाइल से इसकी फोटो खींच ली और बाद में आरोपी को पकड़ लिया.
पकड़े जाने पर आरोपी ने हंगामा किया. अस्पताल में स्टाफ ने आकर पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की फोटो मोबाइल में दिखा दी. बाद में अस्पताल स्टाफ ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.