दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तलाक के बाद बीवी और उसके परिजनों ने कचहरी में शौहर को पीटा, देखें वीडियो - मुजफ्फरनगर में कचहरी के बाहर मारपीट

मुजफ्फरनगर में तलाक देने के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 9:24 AM IST

तलाक को लेकर मुजफ्फरनगर कचहरी में शौहर की पिटाई

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र में तलाक देने के बाद कचहरी के बाहर लड़की पक्ष की महिलाओं ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी है. वहीं, लड़के के परिवार वाले लड़के को बचाने की कोशिश करते रहे. मारपीट का यह ड्रामा लगभग 15 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

मामला मुजफ्फरनगर शहर के कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजरू का है, जहां दो पति पत्नी तलाक के लिए कचहरी पहुंचे हुए थे. मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे तलाक देने के बाद कचहरी के बाहर लकड़ी पक्ष के लोगों ने लड़के को घेर लिया और उसे जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने युवक की पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में तीन महिलाएं लड़के को पकड़कर पीटते हुए नजर आ रही हैं. उनके साथ एक युवक भी है, जो लड़के के बाल पकड़ा हुआ है. इस दौरान लड़के पक्ष के लोग उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, आस पास के लोग भी बचाव करने का प्रयास करते दिख रहे है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर की रहने वाली साबिया का निकाह मेरठ के राशिद से हुआ था. निकाह के बाद से दोनों के बीच विवाद हो गया. पहले तो दोनों को समझाया गया. लेकिन विवाद रुकने का नाम नहीं लिया. मामला बढ़ने पर सबिया के घर वाले उसे अपने साथ ले गए. दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने बैठकर तलाक दिलवाने का फैसला कर लिया और तय किया गया कि लड़के पक्ष की ओर से लड़की को 1 लाख 30 हजार रुपये भरपाई के रूप में दिए जाएंगे. इसके बाद तलाक देना तय किया गया था. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष कचहरी पहुंचे हुए थे, जहां तलाक देने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें:श्रीराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details