दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े - जमवारामगढ़ पुलिस

जयपुर में एक महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारों ने महिला के गले में कुल्हाड़ी से वार किया और पैर काटकर उसके चांदी के कड़े लूट लिये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान
राजस्थान

By

Published : Oct 19, 2021, 7:53 PM IST

जयपुर :राजस्थान कीराजधानी जयपुर में एक महिला की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसका पैर काटकर चांदी के कड़े भी लूट लिये गए हैं. बदमाशों ने महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए हैं. मृतक की पहचान जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव की गीता देवी के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय गीता देवी खेत में आज भैंस चराने गई थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर हमला कर दिया. महिला की मौत के बाद हत्यारों ने उसके दोनों पैर काटकर अलग कर दिए और उसके चांदी के कड़े निकालकर भाग गए. इस वारदात की खबर पाकर आंधी और जमवारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी लाखन सिंह मीणा समेत पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पंहुच गए.

पढ़ें :बॉयफ्रेंड संग मिलकर बेटी ने किया मां का मर्डर

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. घटनास्थल से पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. हालांकि, खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक गीता देवी पत्नी रामगोपाल शर्मा गांव खतेहपुरा की मंगलवार दोपहर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हत्यारे उसके पैरों को काटकर चांदी के कड़े भी उतार ले गए. हत्यारों ने पहले महिला के गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल ले गए. सूचना मिलते ही चावंडिया सरपंच सीपी मीणा, डीएसपी लाखन सिंह मीणा, थानाधिकारी जमवारामगढ़ और आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details