वायनाड (केरल) : एक माओवादी समूह ने दावा किया है कि 13 नवंबर को कन्नूर के एक वन क्षेत्र में कथित पुलिस गोलीबारी में घायल हुई एक उग्रवादी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वायनाड जिले में थिरुनेली के निकट हुंडिकापराम्बु कॉलोनी में कथित तौर पर माओवादी प्रवक्ता के नाम से जारी किए गए कुछ पोस्टर और एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि लक्ष्मी 13 नवंबर को केरल पुलिस की एक विशेष टीम के साथ मुठभेड़ में घायल हो गई थी. लक्ष्मी को कविता के नाम से भी जाना जाता है.
विज्ञप्ति संगठन के प्रवक्ता जोगी के नाम से जारी की गई. इसमें दावा किया गया कि पुलिस के दल ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के कबानी दलम के सदस्यों पर उस समय हमला कर दिया था, जब वे एक बैठक कर रहे थे. इसमें कहा गया है कि सदस्यों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन लक्ष्मी घायल हो गईं थी और उसे वहां से ले जाया गया. विज्ञप्ति में यह भी दावा किया गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और उसका अंतिम संस्कार पश्चिमी घाट पर किया गया. इसमें यह नहीं बताया गया है कि उसकी मौत कब हुई या अंतिम संस्कार कहां किया गया.