दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की महिला माओवादी का ओडिशा में सरेंडर - ओडिशा में महिला माओवादी ने सरेंडर किया

ओडिशा में महिला माओवादी ने सरेंडर (odisha Woman Maoist surrender) किया है. इस माओवादी पर चार लाख रुपये इनाम रखा गया था. महिला माओवादी ने डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

odisha Woman Maoist
ओडिशा महिला माओवादी

By

Published : Dec 12, 2021, 6:08 PM IST

कोरापुट : चार लाख रुपये की इनामी महिला माओवादी ने आज ओडिशा के डीजीपी के समक्ष सरेंडर कर दिया. जानकारी के मुताबिक महिला माओवादी ने डीजीपी अभय के सामने आत्मसमर्पण किया है. कोरापुट जिले में महिला माओवादी ने शीर्ष पुलिस अधिकारी अभय के सामने उस समय सरेंडर किया जब डीजीपी अभय कोरापुट जिले के दौरे पर थे.

सरेंडर करने वाली माओवादी की पहचान छत्तीसगढ़ की फूलबती उशेंडी (Maoist Phulbati Ushendi) के रूप में हुई है. वह 2008 में संगठन में शामिल हुई थीं और केकेबीएन डिवीजन में खडग एरिया कमेटी में काम कर रही थीं.

माओवादियों ने उसे घायल और बीमार सदस्यों के इलाज का काम सौंपा था.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 के डर से माओवादी दंपति ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया समर्पण

माओवादी फूलबती उशेंडी से जुड़ा एक संदेह है कि वह 2019 के आम चुनावों के दौरान चरमपंथियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं में शामिल रही है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि ओडिशा सरकार की सक्रिय आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति ने फूलबती को हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details