दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और उनके साथी पर महिला ने लखनऊ में दर्ज कराई एफआईआर

मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर महिला कनीज फातिमा ने सहादतगंज कोतवाली में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) और जमीर नकवी पर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया कि कल्बे जवाद को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और एक विशेष समुदाय के बीच विवाद पैदा करने की मंशा के साथ, योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र के तहत आपसी बातचीत का ऑडियो वायरल कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा है.

jitendra narayan singh tyagi
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी

By

Published : Jan 17, 2022, 2:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी के सहादतगंज थाने में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) पर महिला कनीज फातिमा ने मुकदमा दर्ज कराया है. कनीज फातिमा ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) उनके साथी अल्लामा जमीर नकवी को एफआईआर में नामजद किया है. जानकारी के अनुसार, आपसी बातचीत को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एफआईआर की कॉपी.

बताया जा रहा है कि मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर महिला कनीज फातिमा ने सहादतगंज कोतवाली में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) और जमीर नकवी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया कि कल्बे जवाद को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और एक विशेष समुदाय के बीच विवाद पैदा करने की मंशा के साथ, योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र के तहत आपसी बातचीत की ऑडियो वायरल कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल सहादतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी सहादतगंज ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले दो लोगों के बीच में बातचीत हुई थी. वसीम रिजवी और आमिर नकवी के बीच में बातचीत के दौरान मौलाना कल्बे जवाद साहब के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर का कहना है जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Hate speech issue: वसीव रिजवी की जमानत खारिज, अनशन की जगह अब सत्याग्रह करेंगे संत

ABOUT THE AUTHOR

...view details