सोनीपत: कुंडली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live In Relationship Sonipat) में रह रहे युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा (Girl Burnt By Pouring Petrol) दी, जिसमें युवती गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस ने युवती के बयान पर प्रेमी व उसकी मां के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रगति और राहुल लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक युवती 8 महीने के गर्भ से है. देर रात दोनों के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. जिसके बाद राहुल ने प्रगति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें प्रगति गम्भीर रूप से झुलस गई, जिसको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.