दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: अपने प्रेमी से मिलने अमेरिका से आई प्रेमिका, सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात - Woman lands in Bengal

कहते हैं कि प्यार के लिए कोई सीमा और कोई बॉर्डर मायने नहीं रखता है. ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के (Girlfriend Came From America To Meet Boyfriend) मुर्शिदाबाद में सामने आया है, जहां अमेरिका में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए भारत चली आई.

प्रेमी से मिलने अमेरिका से आई प्रेमिका
प्रेमी से मिलने अमेरिका से आई प्रेमिका

By

Published : Oct 18, 2022, 10:01 PM IST

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): विदेश से भारत में प्यार की तलाश में विदेशियों के आने के मामले कम ही सुनने को मिलते हैं. लेकिन एक ऐसा ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Girlfriend Came From America To Meet Boyfriend) के रानीनगर में सामने आया है. एक युवती प्यार की तलाश में दूर अमेरिका से यहां पहुंच गई. अमेरिकी लड़की फरहाना को सोशल मीडिया के जरिए मुर्शिदाबाद के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मुशफिर से प्यार हो गया.

प्रेमी से मिलने अमेरिका से आई प्रेमिका

प्रेमिका रिश्ते को परिपक्व करने के लिए दूर अमेरिका से मुर्शिदाबाद के रानीनगर आ गई. प्रेमी मुशफिर हुसैन ने सब कुछ देखने के बाद कहा कि वह अपने ईमान की मर्यादा को बनाए रखेंगे. मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाना क्षेत्र के कतलामारी इलाके के रहने वाले मुशफिर को सोशल मीडिया पर सामग्री के माध्यम से फरहाना से प्यार हो गया. मुशफिर और फरहाना पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं.

लंबे समय तक अपने प्रेमी से दूर न रह पाने के कारण युवती अमेरिका से सीधे रानीनगर आई. शुरुआत में लड़की के घरवाले रिश्ते को स्वीकार नहीं करना चाहते थे. लेकिन, अंत में परिवार के सदस्यों ने अमेरिकी युवती को उसके अदम्य साहस और इच्छाशक्ति के आगे झुककर स्वीकार कर लिया. इस बारे में मुशफिर हुसैन ने कहा कि 'पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे हमें प्यार हो गया. मुझ पर विश्वास करके वह दूर अमेरिका से अपने परिवार को छोड़कर मेरे पास आई है. इस विश्वास की इज्जत रखूंगा.'

पढ़ें:बेंगलुरु: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, युवती की मौत, युवक घायल

फरहाना अख्तर ने हुसैन के विचारों की पुष्टि की. फरहाना ने कहा कि 'मैं मुशफिर से प्यार करती हूं. इसलिए मैं आई और मुशफिर से शादी करना चाहती हूं और भविष्य में उसे अमेरिका ले जाना चाहती हूं. हम वहां भविष्य सुनिश्चित करने के लिए रहेंगे.' हुसैन के पिता अब्दुल हन्नान ने कहा कि 'फरहाना मेरे बेटे के लिए दूर से आई है. मैं उसे वापस नहीं करूंगा.' घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी हुसैन के घर पर जमा हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details