बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने ऐसी कहानी गढ़ी कि लोगों को लगे कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन अब आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को कडुगोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की पहचान अनीता और उसके प्रेमी की पहचान हरीश के तौर पर हुई है.
बता दें कि इन दोनों ने मिलकर अनीता के पति आनंद की हत्या को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि दो महीने पहले आनंद का शव बेंगलुरु के कडुगोडी थाना क्षेत्र के एक घर के बाथरूम में मिला था, उसका हाथ चाकू से कटा हुआ था. शव का मुआयना करने वाली कडुगोड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि आनंद की मौत नींद की गोलियां खाने के बाद दम घुटने से हुई थी.