बहराइच : जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उर्रा के कल्लूपुरवा की रहने वाली एक महिला की बाघ के हमले में मौत हो गई. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेन्ज अन्तर्गत जंगल के समीप हुई घटना से सभी स्थानीय ग्रामीण सहमे हुए है.
जानकारी के मुताबिक जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को गुरुवार सुबह बाघ ने हमला कर मार डाला. महिला का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और हाका लगाकर बाघ की तलाश की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत उर्रा ग्राम पंचायत के मजरा कल्लूपुरवा निवासी सुनीता देवी (40) गुरुवार को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए जंगल को गई थी. सुनीता सुबह 11.30 बजे चोरघटिया पहुंची तभी जंगल से निकलकर आए बाघ ने उसकी गर्दन दबोच ली. इसके बाद बाघ उसे झाड़ियों में घसीट ले गया. वहां बाघ ने सुनीता को मौत के घाट उतार दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाघ ने महिला के ऊपर हमला किया. परिवार को घटना की सूचना दी गई. डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में मौत हुई है. घटनास्थल पर पग चिन्ह मिले हैं, उसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ेंः दुधवा टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर पांचवें बाघ मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश