दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wife Killed Husband: जमशेदपुर में पति की हत्या कर पत्नी ने शव के साथ गुजारे पांच दिन, दुर्गंध आने पर खुली पोल - jamshedpur news

अपराधी लाख कोशिश कर ले अपना अपराध छुपाने की, लेकिन अंत में वो कानून के शिकंजे में आ ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ जमशेदपुर में, जहां एक महिला ने अपने पति को जान से मार दिया. वो महिला इतने पर ही नहीं रुकी, किसी को भनक न लगे, इसकी पूरी कोशिश की. महिला शव के साथ कई दिनों तक घर में रही भी.

Design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 10, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:46 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के मानगो के उलीडीह थाना अतर्गत एक महिला ने अपने पति की हत्या कर खुद को घर में बंद रखा. यही नहीं मरने के बाद अपने पति के साथ वह पांच दिनों तक रही. इस दौरान महिला ने पड़ोसियों से बातचीत भी की. लेकिन घर से आ रहे गंध के कारण मामले का पर्दाफाश हो गया. यही नहीं इस दौरान पुलिस को शव को कब्जे में लेने के साथ -साथ महिला को पकड़ने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी. उसके बाद उसके पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: समय पर नहीं, वक्त रहते पहुंच गई रांची पुलिस और टल गया बड़ा हादसा

घर से बदबू आने पर लोगों को हुआ शकःदरअसल मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी के रोड नंबर तीन के रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमरनाथ सिंह के घर से काफी बदबू आ रही थी. जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत अमरनाथ सिंह के घर में जाकर उसकी पत्नी को की, तो उसकी पत्नी ने सभी को डांटकर भगा दिया. स्थानीय लोगों को कुछ शंका हुई तो सभी लोगो ने पुणे मे रह रहे उसके बेटे को इस घटना की जानकारी दी. उसके बेटे ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को फोन पर दी.

काफी मशक्त के बाद घर में घुसी पुलिसःपुलिस घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से अमरनाथ सिंह के घर घुसने का प्रयास किया. लेकिन उस महिला ने घर के चारों ओर बिजली का करंट लगा दिया. किसी को घर में घुसने नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर से बिजली का कनेक्शन काटा, उसके बाद जबरन घर में प्रवेश कर देखा तो अमरनाथ सिंह मृत पड़े थे और उनके शरीर में आग लगी हुई थी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

हत्या कर शव जलाने का प्रयासःअमरनाथ सिंह के शव को देखे जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मीरा सिंह ने अपने पति अमरनाथ सिंह की हत्या कर उसे जलाने का प्रयास किया है. वहीं उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मीरा सिंह को हिरासत में ले लिया है.

चार-पांच दिनों से नहीं दिख रहे थे अमरनाथ सिंहःस्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह घर के सामान को प्रतिदिन बाहर फेंकती थी. यही नहीं घर से हमेशा लड़ाई–झगड़े की आवाज आती थी. गुरुवार की शाम कुछ माहिला उनके घर आई और मीरा सिंह को घर खोलने को कहा. मीरा सिंह ने कहा कि वो रूम में ताला लगा कर बाहर गए हुए. आपलोग को आने की जरुरत नहीं है. काफी कहने के बाद उनलोगों से खाने का सामान मीरा सिंह ने मंगवाया और बिना दरवाजा खोले रस्सी के सहारे घर में खाने के सामान को ऊपर किया और उसके बाद सभी माहिला को जाने कह दिया. पड़ोसी महिला ने बताया कि काफी दिनों से माहिला के पति अमरनाथ सिंह को हमलोगो ने नहीं देखा था.

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details