दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नींबू महंगा सस्ती जान! सास-ननदों ने मिलकर घोंट दिया बहू का गला - मोतिहारी न्यूज

नींबू के विवाद में बिहार के मोतिहारी में एक बहू को मौत के घाट उतार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

नींबू महंगा जिंदगी सस्ती
नींबू महंगा जिंदगी सस्ती

By

Published : Apr 28, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 10:49 AM IST

मोतिहारी:महंगाई के इस दौर में एक इंसान की जान नींबू से सस्ती हो गई है. वाकया बिहार के पूर्वी चंपारण जिला का है. जानकारी के मुताबिक इलाके में नींबू को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक महिला की जान तक चली गई. जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र के (Chhaudadano Police Station) चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के कारण सास और ननदों ने मिलकर पहले तो बहू को की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गले में पाए गए रस्सी के निशानःमहिला की पहचान काजल देवी (28) के तौर पर की गई है. छौडादानो के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी है. मृतक के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का पति और ससुर दूसरे राज्य में काम करते हैं, जिस कारण घटना के समय वो घर पर मौजूद नहीं थे.

सास और ननदें घर छोड़ फरारः बताया जाता है कि आरोपी सास और दोनों ननदें भी घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दी उसके बाद महिला के घर वाले भी वहां पहुंच गए. घटना के बाद गांव से मायूसी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नींबू तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच क्या कहासुनी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details