दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पापों की सजा बच्चों को मिलेगी' कह डराया और ठग लिए लाखों के गहने

छत्तीसगढ़ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां बीच बाजार में एक महिला से राह चलते युवाओं ने ठगी की. आरोपियों ने खुद को हरिद्वार से आए साधु बताया फिर उसके पापों की सजा उसके बच्चों को मिलना बताकर उससे लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

ठग लिए लाखों के गहने
ठग लिए लाखों के गहने

By

Published : Aug 30, 2021, 1:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लूट और ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. दिनों दिन कोई न कोई लूट या ठगी का शिकार हो रहा है. रविवार को भी इसी तरह का एक मामला सामने आया, जिसमें दो शातिर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. पहले तो ठगों ने खुद को हरिद्वार का साधु बताकर महिला को अपने झांसे में लिया. उसके बाद 4 दिन में बच्चे की मौत होने का भय दिखाकर जेवर उतरवा लिए. वह तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. शातिर ठगों की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

51 कदम में लाखों के गहने पार

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र का है. पीड़िता सरस्वती सोनकर ने ETV भारत को बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे अपनी देवर की बेटी के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस लौट रही थी. इसी बीच दो अज्ञात युवक आए और खुद को हरिद्वार का साधु बताते हुए कहने लगे कि तुम्हारे दो बच्चे हैं. तुमने जो पाप किया है उसकी सजा तुम्हारे बच्चों को मिलने वाली है. 4 दिन के भीतर तुम्हारे बच्चे खत्म हो जाएंगे. सरस्वती ने बताया कि उनकी बात सुनकर वह घबरा गई. इसके बाद ठगों ने बच्चे को जीवत देखने के लिए पूजा करने की सलाह दी और कहने लगे कि अपने जेवर उतार कर हमें दो. हम मंत्रोच्चारण करेंगे. तब तक 51 कदम बिना पीछे मुड़े चलना होगा. जैसे ही उसके बताए अनुसार चली दोनों युवक जेवर लेकर फरार हो गए.

पूरी वारदात CCTV में कैद

जिस जगह पर शातिर ठगों ने घटना को अंजाम दिया. उस जगह पर CCTV भी लगा हुआ है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई. CCTV में दिखाई दे रहे दोनों युवक बड़े ही शातिर अंदाज में ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. कई संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है.

पढ़ें- ज्यादा रिटर्न का लालच देकर साढ़े तीन करोड़ की ठगी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details