दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Suresh Gopi behaved indecently: केरल में फिल्म स्टार गोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी महिला पत्रकार - केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स

केरल के कोझिकोड में प्रेस मीटिंग के दौरान महिला पत्रकार से कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने वाले फिल्म स्टार सुरेश गोपी के खिलाफ महिला पत्रकार कानूनी कार्रवाई करेंगी. Suresh Gopi behaved indecently

The woman journalist will take legal action against BJP leader and film star Suresh Gopi, who behaved indecently at a press meeting
फिल्म स्टार गोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी पत्रकार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 10:23 AM IST

कोझिकोड: यहां के एक प्रेस मीटिंग में कथित अभद्र व्यवहार करने वाले बीजेपी नेता और फिल्म स्टार सुरेश गोपी के खिलाफ महिला पत्रकार कानूनी कार्रवाई करेंगी. शुक्रवार शाम (27.10.23) कोझिकोड में मीडिया से मुलाकात के दौरान सुरेश गोपी ने महिला पत्रकार से बदसलूकी की. सुरेश गोपी ने सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार के कंधे पर हाथ रख दिया.

महिला पत्रकार तो हट गईं लेकिन सुरेश गोपी ने दोबारा यही बात दोहराई. इसके साथ ही वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पत्रकार सुरेश गोपी का हाथ पकड़कर एक तरफ खड़ा हो गया. पत्रकार ने कहा कि अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. उनके मीडिया संगठन ने यह भी कहा कि वे कानूनी कार्रवाई सहित आगे के सभी कदमों का पूरा समर्थन करेंगे.

केयूडब्ल्यूजे (KUWJ) ने माफी की मांग की : केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने शुक्रवार को अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी पर कोझिकोड में एक प्रेस मीटिंग के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनसे बिना शर्त माफी की मांग की. एक बयान में केयूडब्ल्यूजे ने कहा कि भाजपा नेता का व्यवहार सभी कामकाजी महिलाओं का अपमान है.

ये भी पढ़ें- Kerala Minor Sexually Assaulted: केरल में 3 साल की बच्ची बनी यौन उत्पीड़न की शिकार, दो प्रवासी मजदूर हिरासत में

जर्नलिस्ट्स संघ ने एक बयान में कहा, 'मीडिया से बात करते समय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए सुरेश गोपी के खिलाफ महिला आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज की जाएगी. अन्य उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. यह कदम ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो के बाद उठाया गया है जिसमें कथित तौर पर गोपी को पत्रकार के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाया गया है. यूनियन ने कहा, 'दृश्यों से यह स्पष्ट था कि उसने एक प्रश्न पूछने के बाद दृढ़तापूर्वक और बार-बार उसका हाथ अपने कंधों से हटा दिया, जो उसे पसंद नहीं था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details