दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : गोली लगने से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत - गोली लगने से घायल महिला

दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में शुक्रवार रात गोली लगने से घायल एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया था.

महिला की अस्पताल में मौत
महिला की अस्पताल में मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 9:24 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में शुक्रवार रात गोली लगने से घायल एक महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने इस संबंध में शनिवार को मामला दर्ज किया. महिला की पहचान 36 वर्षीय शकीला बानो के रूप में हुई, जो त्राल के दरगानी गुंड इलाके की निवासी थी.

पढ़ें-उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत

पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने महिला को गोली लगने की बात छुपाने की कोशिश की और उसे समीप के अस्पताल भेज दिया, यहां से उसे फिर उप जिला अस्पताल त्राल रेफर कर दिया गया. हालांकि बाद में उसे श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को गोली लगने की बात बताई.

पुलिस ने बताया कि अनुसार डॉक्टरों को शकीला के पति और उसके ससुराल वालों द्वारा पेट दर्द / हृदय की दिक्कतों से पीड़ित होने के बारे में जानकारी दी गई थी. जांच के क्रम में पुलिस की एक टीम ने उसके घर की तलाशी तो एक खाली कारतूस बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details