गोरखपुर : जिले के बड़हलगंज कस्बे में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में रामकथा सुनने उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाईं गईं. इस दौरान एक महिला का सिर फट गया. लहूलुहान महिला ने इसके लिए पुलिस को दोषी ठहराया. उसके साथ आईं महिलाएं उसे लेकर पंडाल से बाहर ले गईं. इधर, लाठी चलाने से अफरातफरी की स्थिति बनी रही. लोग लाठी की मार से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. कथा सुनने आए लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी मनमानी पर उतारू थे.
कथास्थल पर हुए घटनाक्रम के वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति लगातार लाठी चला रहा है. हालांकि वह पूरी तरह से वर्दी में नहीं है. लेकिन घायल महिला पुलिसकर्मियों को ही घटना के लिए जिम्मेदार बता रही थीं. लाखों की भीड़ के बीच धीरेंद्र शास्त्री के इस कथा प्रवचन कार्यक्रम में लाठी चलाने से माहौल बिगड़ गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह कथा 17 जनवरी से 3 दिनों के लिए प्रारंभ हुई है. गुरुवार को दूसरा दिन था. शुक्रवार को यह कथा समाप्त हो जाएगी. पहले दिन की कथा में भी लाखों की भीड़ धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए आई हुई थी.