दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: चलती ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - moving train

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक दुर्घटना का हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दरअसल, युवती चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं, युवती का दोस्त उसको बचाने के चक्कर में घायल हो गया है. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की तत्परता से दोनों की बचाया गया है. हालांकि, दोनों को गंभीर चोट आई है.

chennai central Railway station
chennai central Railway station

By

Published : Aug 3, 2023, 2:18 PM IST

चलती ट्रेन से युवती गिर कर हुई घायल

चेन्नई:चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कैद हुई चौंकाने वाली घटना से रेलवे अधिकारियों में यात्रियों में हड़कंप मच गया है. पीड़ित युवती की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर के करुण्या (24) के रूप में हुई है, जो चेंगलपट्टू में काम करने वाला एक आईटी पेशेवर है.

बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी सहेलियों के साथ केरल की यात्रा का प्लान बनाया था. वो कल रात वे चेन्नई से तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस के तृतीय श्रेणी के एसी कोच में चढ़ी थी. करुण्या को कल शाम 7.45 बजे से ठीक पहले ट्रेन की सीढ़ियों पर अपने प्रेमी पुरसैवाकक के राजेश (29) से बात करते देखा गया था. जैसे ही ट्रेन चलने लगी, करुणा का पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. उसे बचाने के प्रयास में राजेश भी चलती ट्रेन से गिर गया.

घटनास्थल पर सतर्क यात्रियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टल गई. एक व्यक्ति ने राजेश को ट्रेन में फंसने से बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि करुण्या काफी दूर तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म में फंस गई और ट्रेन के साथ घसिटती हुई चली गई. हालांकि अन्य लोग तुरंत ही करुण्या की ममद के लिए आगे आए और उसको बचाया. हालांकि, तब तक ट्रेन रुक गई थी.

ये भी पढ़ें-

आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बुलाया गया और दोनों पीड़ितों को एम्बुलेंस द्वारा एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार करुण्या के पैर और श्रोणि (pelvis) में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि राजेश की चोटों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. इस घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है. रेलवे की ओर से सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है. मध्य रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना का सही कारण निर्धारित करने के लिए गहन जांच कर रही है.

रेलवे अधिकारियों ने साहसी यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनकी त्वरित कार्रवाई से युवा जोड़े की जान बच गई. यह दुर्घटना ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों और सतर्कता के पालन के महत्व की गंभीर याद दिलाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details