चेन्नई:चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कैद हुई चौंकाने वाली घटना से रेलवे अधिकारियों में यात्रियों में हड़कंप मच गया है. पीड़ित युवती की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर के करुण्या (24) के रूप में हुई है, जो चेंगलपट्टू में काम करने वाला एक आईटी पेशेवर है.
बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी सहेलियों के साथ केरल की यात्रा का प्लान बनाया था. वो कल रात वे चेन्नई से तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस के तृतीय श्रेणी के एसी कोच में चढ़ी थी. करुण्या को कल शाम 7.45 बजे से ठीक पहले ट्रेन की सीढ़ियों पर अपने प्रेमी पुरसैवाकक के राजेश (29) से बात करते देखा गया था. जैसे ही ट्रेन चलने लगी, करुणा का पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. उसे बचाने के प्रयास में राजेश भी चलती ट्रेन से गिर गया.
घटनास्थल पर सतर्क यात्रियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टल गई. एक व्यक्ति ने राजेश को ट्रेन में फंसने से बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि करुण्या काफी दूर तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म में फंस गई और ट्रेन के साथ घसिटती हुई चली गई. हालांकि अन्य लोग तुरंत ही करुण्या की ममद के लिए आगे आए और उसको बचाया. हालांकि, तब तक ट्रेन रुक गई थी.