दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Korba News: सालगिरह पर पत्नी ने पति को दिया 'मौत' का तोहफा, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश - साइबर सेल कोरबा

कोरबा की दीपका कॉलोनी में हुई एसईसीएल कर्मी के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. पत्नी ने ही सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी. शादी की सालगिरह के दिन बेरहम पत्नी ने पति को मौत का तोहफा दिया.

wife got her husband killed with supari killer
पत्नी ने पति की सुपारी देकर कराई हत्या

By

Published : May 26, 2023, 6:57 PM IST

कोरबा में पत्नी ने पति की सुपारी देकर कराई हत्या

कोरबा: एसईसीएल कर्मी जगजीवन राम रात्रे के नृशंस हत्याकांड को दीपका थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी की पत्नी और उसके साथ हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि एसईसीएल कर्मी की पत्नी ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई है. घटना की जांच के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

शातिर महिला की झूठी कहानी का पर्दाफाश: पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार मामला थाने तक भी पहुंच चुका था. हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस को पत्नी पर संदेह था. वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी. मीडिया के सामने भी पत्नी ने आंसू बहाते हुए कहा था कि "आधी रात को हत्यारे आए और धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया. जिससे वह इतनी डर गई थी कि शोर भी नहीं मचाई. हत्यारे उसे ना मार दें, इसलिए वह कोने में ही दुबकी रही." लेकिन पुलिस की जांच में यह कहानी झूठी साबित हुई है.

पति से परेशान होकर दी 50 हजार की सुपारी: 24 मई की सुबह पुलिस को हत्या की सूचना मिली. मृतक की पत्नी धनेश्वरी रात्रे के भाई शिवकांत कुर्रे ने पुलिस को यह सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि "बहन ने मोबाइल से बताया कि कुछ लोग तुम्हारे जीजा को मारकर चले गए हैं. रिपोर्ट पर थाना दीपका में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. दीपका थाना पुलिस की टीम, साइबर सेल कोरबा और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम तत्काल घटनास्थल उर्जा नगर, दीपका कॉलोनी पहुंची.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: घटनास्थल में मृतक जगजीवन राम रात्रे की पत्नि धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ की गई. वह बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी. जिससे पुलिस को संदेह हुआ. टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर धनेश्वरी रात्रे टूट गई और पूरे हत्याकांड का खुलासा किया. आरोपी महिला ने बताया कि उसकी शादी 24 मई 2013 को जगजीवन रात्रे के साथ हुई थी. जगजीवन शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर उसने अपने पति की हत्या की योजना बनाई.


हत्या करने के लिए 50 हजार दिया एडवांस: मार्च 2023 में ही अपने परिचित तुषार सोनी उर्फ गोपी से संपर्क किया और उसे पैसे का लालच दिया. अपने पति जगजीवन की हत्या करने के लिये गोपी को महिला ने राजी भी कर लिया. धनेश्वरी ने अपने जेवर बेचकर पति की हत्या करने के लिये तुषार सोनी को सुपारी की रकम 50 हजार रुपये एडवांस में दी थी.

यह भी पढ़ें:Korba News: लव ट्रायंगल ने ली युवक की जान, बॉयफ्रेंड को सनकी आशिक ने दी खौफनाक मौत

Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी

Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या

कोरबा सीएसपी ने किया मामले का खुलासा:कोरबा सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि"महिला ने अपने पति की हत्या के लिए तुषार सोनी को सुपारी दिया था. इस बीच आरोपी तुषार एक अन्य मामले में गिरफ्तारी वारण्ट में जेल चला गया. तुषार के जेल से छूटने के बाद धनेश्वरी फिर तुषार सोनी को अपने पति की हत्या करने के लिये बार-बार फोन करने लगी. तब तुषार सोनी 23 और 24 मई की दरमियानी रात टांगी लेकर जगजीवन रात्रे के घर पहुंचा."

पुलिस ने आगे बताया कि"आरोपी तुषार सोनी के दरवाजा खटखटाने पर जगजीवन ने दरवाजा खोला. तुषार ने जगजीवन से पानी मांगा. यह भी कहा कि तुम्हारी पत्नी के बारे में कुछ बताना है. इसी दौरान उसने जगजीवन पर टांगी से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. जगजीवन की पत्नी धनेश्वरी यह सब देख रही थी. हत्या करने के बाद धनेश्वरी ने अपने मोबाइल फोन को तोड़कर फेंकने के लिये तुषार सोनी को दिया. हत्या के बाद एक सोने का हार और 6000 रुपये नगद फिर से तुषार सोनी को दिया."


दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा: पुलिस ने आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी से घटना में इस्तेमाल टांगी और बाइक को जब्त किया है. सुपारी किलिंग के बाद मृतक की पत्नी ने झूठी कहानी रचने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ी गई. मृतक की पत्नी धनेश्वरी और तुषार दोनों को रिमांड पर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details