दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा: कोरोना टीका लगने के 130 घंटे बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत

भांगरौला पीएचसी में कार्यरत 56 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की शुक्रवार सुबह अचानक मौत हो गई. महिला को 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

gurugram corona vaccine woman death
संदिग्ध हालात में हुई मौत

By

Published : Jan 23, 2021, 11:20 AM IST

गुरुग्राम : 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, आम लोगों में ये भ्रम है कि वैक्सीन सही है या नहीं. इसी बीच शुक्रवार को गुरुग्राम में एक हेल्थ वर्कर राजवंती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राजवंती ने भी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.

देखें वीडियो

दरअसल, भांगरौला पीएचसी में कार्यरत 56 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की शुक्रवार सुबह अचानक मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजवंती की मौत कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हुई है. हालांकि, मौत के कारणों को पता करने के लिए महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है.

ये बोले परिजन-

मृतक महिला के बेटे संचित की मानें तो महिला को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. संचित का शक कोरोना वैक्सीन पर है. संचित का कहना है कि उसकी मां को पहले से कोई भी बीमारी नहीं थी और अचानक ही उनकी मौत हो गई. संचित का कहना है कि 16 जनवरी को उनकी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया था. शायद उस वजह से उनकी मौत हुई.

पढ़ें:देशभर में 12.7 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया कोविड-19 का टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य विभाग कर रहा रिपोर्ट का इंतजार

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर की मानें तो शहर में अभी तक कई लोगों का टीकाकरण हो चुका है. टीकाकरण के बाद 20 से 21 लोगों को हल्की परेशानी हुई, लेकिन सभी स्वस्थ हैं. इस महिला की मौत अभी तक संदेह में है. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details